उतरन,,
अधूरी इच्छाओं को पूरा करने का सबब है,उतरन
रोते हुए को सहसा हँसा देना है,उतरन
जिस किसी चीज को पा नहीं सकते ,
उस के पास होने का एहसास है,उतरन ।
मज़बूरी और अल्पताओं का नाम है,उतरन
किसी से विशेष लगाव का सार है,उतरन
हर अनुकूल परिस्थितियाँ होते हुए भी ,वही चाहिए
ऐसे आकर्षण का साक्ष्य है,उतरन ।
किसी गरीब का तीर्थ है,उतरन
किसी स्वाभिमानी का सब्र है,उतरन
जिसकी आँखों में अपनों के लिए विश्वास हो,
उस के लिए लक्ष्य सोपान है,उतरन ।
किसी चेहरे की हँसी की वजह है,उतरन
किसी के लिए निभाई जिम्मेदारी है,उतरन
कोई भी इन्सान पूर्णता राजा नहीं होता ,
उसके इस दर्द का मरहम है,उतरन ।
हमारे वजूद का द्योतक है,उतरन
कुछ कर गुजरने की प्रेरणा का स्रोत है,उतरन
आज हम भी बड़े बने किसी की उतरन से,
कल हम से जुड़कर कोई बने,
इसी कड़ी का नाम है,उतरन ।।
.....आलोक
UTTARAN |
उम्दा जनाब
ReplyDeleteशुक्रिया भाई,, 🙏
Delete