Akshardham-2012
I had visited Akshardham Temple at very first time with my friends in 2012. And we hadn't any idea that camera was on the list of the prohibited items inside the temple premises. And we all were so excited that none of us checked the security guidelines on the internet. So after returning to the hostel I got the idea to write something on this whole amazing incident. So here it is.....
ले चले सब साथ
मैं गया था देखने
भव्यता अक्षर-धाम की ,
थे साथ मेरे मित्र-गण
और उत्सुकता अपार थी|
एक नहीं ,दो नहीं
मित्रों का पूरा मेला था,
जल्दी चलो,जल्दी चलो
प्रश्न यह अकेला था|
Akshardham-2012 |
Akshardham-2012 |
अपने छायांकन उपकरण ,
ये सोंच ,,,
क़ि करेंगे छायांकन उस धाम का ,
पर सफलता न मिली हमें इस प्रयास में ,
था वर्जित ले जाना उपकरण
सुरक्षा के विन्यास में,
उदासी क़ि लहर पूरे समूह में फ़ैल गयी ,
कैसे करेंगे कैद दृश्यों को?
सूचना-पट हमसे कह गयी |
पर हमने भी उसकी भव्यता का
रसास्वादन खूब किया,
और देख वहाँ क़ि कलाकृति सहर्ष प्रणाम किया ||
------आलोक
Comments
Post a Comment