आश_Hope
बहुरेंगे सब गम के बादल,
खुशी की बारिश आएगी
बरसों रहा जो मन उदास,
उसमें चहचहाहट छाएगी ।
करवटों में गुज़री कितनी रातें ,
दिन कितने सूनसान हुए
आंखों में बेसब्री लेकर
ज़िंदा जैसे लाश हुए ।
चलते फिरते राहों में बस,
उपायों का ही मंथन होता
तन ही बस जो चलता फिरता,
मन तो जैसे शून्य हुआ ।
फिर भी हरदम लगा रहा वो,
मरहम की खोज में
थोड़ी खीझ ,बहुत विश्वास
उस 'अदृश्य विरासत' में,
उस 'अदृश्य विरासत' में ।
क्योंकि,,,
बहुरेंगे सब गम के बादल,
खुशी की बारिश आएगी
बरसों रहा जो मन उदास,
उसमें चहचहाहट छाएगी,
उसमें चहचहाहट छाएगी ।।
आलोक ,,,,
खुशी की बारिश आएगी
बरसों रहा जो मन उदास,
उसमें चहचहाहट छाएगी ।
करवटों में गुज़री कितनी रातें ,
दिन कितने सूनसान हुए
आंखों में बेसब्री लेकर
ज़िंदा जैसे लाश हुए ।
Hope |
चलते फिरते राहों में बस,
उपायों का ही मंथन होता
तन ही बस जो चलता फिरता,
मन तो जैसे शून्य हुआ ।
फिर भी हरदम लगा रहा वो,
मरहम की खोज में
थोड़ी खीझ ,बहुत विश्वास
उस 'अदृश्य विरासत' में,
उस 'अदृश्य विरासत' में ।
क्योंकि,,,
बहुरेंगे सब गम के बादल,
खुशी की बारिश आएगी
बरसों रहा जो मन उदास,
उसमें चहचहाहट छाएगी,
उसमें चहचहाहट छाएगी ।।
आलोक ,,,,
Behtareen 👍👍👍
ReplyDeleteBahut bahut shukriya 🙏🙏
Deleteशानदार जबरजस्त ज़िंदाबाद
ReplyDeleteHaha shukriya bawa 🤘🤘
Deleteशानदार...
ReplyDeleteBahut bahut shukriya 🙏🙏
DeleteSANDAR ZINDABAD ZABARDAST bahurenge sab gam ke badal KHUSI KI BARIS AYEGI KHUSI KI BARIS AYEGI
ReplyDeleteShukriya bhai 😀🤘,,, ekdum bahurenge bhai 🤘
ReplyDelete