Posts

Showing posts from September, 2019

तुम

Image
मेरे ख्वाबों की कल्पना का आयाम हो तुम अपार,असीमित भावनाओं का नाम हो तुम दीपक रूपी मन में जलने वाली लौ हो तुम तपते रेगिस्तान में चिर काल तक, रहने वाली ओस हो तुम | Tum  https://www.gulaabrani.com/2019/08/part2.html इस आत्मा को परमात्मा से मिलाने वाली राह हो तुम खुदा की हर इबादत में शरीक होने वाली दुआ हो तुम मोहब्बत को पाक करने वाली चाहत हो तुम पत्थरों में एहसास जगाने वाला स्पर्श हो तुम । मनु को  भगवान बनाने वाली श्रृद्धा हो तुम  किसी स्वप्न के साकार होने का आभास हो तुम किसी जीत के पहले का विश्वास हो तुम इसीलिये मेरी धड़कन का नाम हो तुम | ....आलोक