तुम
मेरे ख्वाबों की कल्पना का आयाम हो तुम
अपार,असीमित भावनाओं का नाम हो तुम
दीपक रूपी मन में जलने वाली लौ हो तुम
तपते रेगिस्तान में चिर काल तक,
रहने वाली ओस हो तुम |
Tum |
इस आत्मा को परमात्मा से मिलाने वाली राह हो तुम
खुदा की हर इबादत में शरीक होने वाली दुआ हो तुम
मोहब्बत को पाक करने वाली चाहत हो तुम
पत्थरों में एहसास जगाने वाला स्पर्श हो तुम ।
मनु को भगवान बनाने वाली श्रृद्धा हो तुम
किसी स्वप्न के साकार होने का आभास हो तुम
किसी जीत के पहले का विश्वास हो तुम
इसीलिये मेरी धड़कन का नाम हो तुम |
....आलोक
nice bhai....surename aaj hi dekha dil khus ho gya
ReplyDeleteHaha shukriya bhai 😂🙏
Delete👍 👌👌
ReplyDeleteShukriya 🙏🙏
Delete