हम युवा हैं,

हम युवा हैं,
संघर्षशील, ऊर्जावान और बुद्धिमान
भारत देश का उपनाम
पल पल जीता, क्षण क्षण मरता
अस्त्तित्व की खोज में न जाने क्या क्या करता
हम युवा हैं,

पढ़ता फिर  कढ़ता  और पढ़ता
फिर भी लक्ष्य के सोपान न चढ़ता
लड़ता, भिड़ता फिर आंदोलन करता
किल्लत ,जिल्लत और अंततः लाठियाँ
फिर भी महकमे को ज़रा फर्क न पड़ता
हम युवा हैं,
competition, ssc, poem,कविता
ssc-scam-protest
https://gulaabrani.com/2018/12/Uttaran-happiness.html


वक़्त , कीमत , रिश्ते सब ताक पर
जिम्मेदारी उनकी जेब में
और रोष हमारा नाक पर
वो खुलेआम वादे करे और
आशाएँ सारी राख पर
हम युवा हैं,

चुनाव की नदी में हम नाव हैं
पार लगा दे सबकी नइया ऐसी पतवार हैं
मंजिल पर जैसे ही पहुँच गया वो
फिर तो बस हम हिचकोले खाती आश हैं
हम युवा हैं।।

                          ......... आलोक 

competition, ssc, poem,कविता
ssc-scam-protest



Comments

Popular posts from this blog

Sleepless_nights

फ़ुरसत_Part7

Maturity